daily surguja

daily surguja
daily surguja

Monday 5 July 2010

अल्सर

अल्सर क्या है ?
पाचन पथ के अस्तर पर घाव अल्सर हैं। अल्सर अधिकतर ड्यूडेनम (आंत का पहला भाग) में होता है। दूसरा सबसे आम भाग पेट है (आमाशय अल्सर)।

अल्सर के क्या कारण हैं?
जीवाणु का एक प्रकार हेलिकोबैक्‍टर पाइलोरी कई अल्सरों का कारण है।
अम्‍ल तथा पेट द्वारा बनाये गये अन्य रस पाचन पथ के अस्तर को जलाकर अल्सर होने में योगदान कर सकते हैं। यह तब होता है जब शरीर बहुत ज्यादा अम्ल बनाता है या पाचन पथ का अस्तर किसी वज़ह से क्षतिग्रस्त हो जाए।
व्यक्ति में शारीरिक या भावनात्मक तनाव पहले से ही उपस्थित अल्सर को बढ़ा सकते हैं।
अल्सर कुछ दवाओं के निरंतर प्रयोग, जैसे दर्द निवारक दवाओं के कारण भी हो सकता है।

अल्सर के संभावित लक्षण
जब आप खाते या पीते हैं तो बेहतर महसूस करते है तथा फिर 1 या 2 घंटे बाद स्थिति बदतर (ड्यूडेनल अल्सर) हो जाती है
जब आप खाते या पीते हैं तो अच्छा महसूस नहीं करते (पेट का अल्सर)
पेट दर्द जो रात में होता है
पेट में  भारीपन, फूला हुआ, जलन या हल्का दर्द महसूस हो
वमन
अनपेक्षित रूप से वजन का घटना

प्रबंधन के लिए सरल नुस्खे
धूम्रपान न करें
प्रदाहनाशी दवाओं से बचें जब तक एक चिकित्सक द्वारा न दी जाए
कैफीन तथा शराब से बचें
मसालेदार भोजन से बचें यदि वे जलन पैदा करते हैं।

आपके अल्सर की बिगड़ती हालत के चेतावनी संकेत
आपको रक्त वमन हो
आप घंटों या दिनों पहले खाये भोजन का वमन करें ।
आपको असामान्य रूप से कमजोरी या चक्कर महसूस हो।
आपके मल में रक्त हो (रक्त आपके मल को काला या राल की तरह बना सकता हैं।)
आपको हमेशा मतली हो या लगातार वमन हो
आपको अचानक तेज दर्द हो
आपका वजन लगातार घट रहा हो
दवाई लेने पर भी आपका दर्द दूर नहीं होता हो।
आपका दर्द पीठ तक पहुंचे।