daily surguja

daily surguja
daily surguja

Sunday 25 July 2010

भारत के बूढ़े सबसे बदहाल

ऐसा मेरा मत है ? हों सकता है मै गलत ?
सिंगापुर स्थित संस्था इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने 40 देशों में मृत्यु की और बढ़ रहे लोगों के बारे में अध्ययन किया है जिसमें सबसे अंतिम स्थान पर भारत है जबकि ब्रिटेन पहले नंबर पर है.
भारत के संदर्भ में रिपोर्ट में कहा गया है कि वहाँ वृद्ध लोगों के लिए दर्दनिवारक दवाओं की उपलब्धता में सबसे बड़ी बाधा कड़े नियम क़ानूनों के कारण आती है जो दवाओं के अवैध इस्तेमाल को रोकने के लिए बनाए गए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार भारत में कई बड़े कैंसर अस्पतालों तक में डॉक्टर और नर्स दर्दनिवारक दवा मॉर्फ़िन के प्रयोग के बारे में ठीक से प्रशिक्षित नहीं हैं.

साथ ही रिपोर्ट तैयार करनेवाली संस्था के एक निदेशक टोनी नैश के अनुसार भारत और चीन जैसे देशों के बड़े आकार भी समस्या का कारण हैं.

एड्स अब लाइलाज नहीं

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक डाक्टर ने एड्स की आयुर्वेदिक दवा बनाई है, जिसका भारत सरकार ने पेटेन्ट कर लिया है। कुशीनगर के वगहा खुर्द निवासी डा. संतोष कुमार ने ऑटोमोबाइल से इंजीनियरिंग के बाद आर्युवेदाचार्य की डिग्री ली और एड्स जैसी लाइलाज बीमारी के लिए लक्ष्मीगंज में अपना अनुसंधान कर विशुद्ध रप से हर्बल दवा बनाई। इससे 16 माह में ही एड्स से मुक्ति मिल सकती है।
जैनुल हसन फिरदौसी , अंबिकापुर ,सरगुजा